Maharajgnj News : यूरिया खाद को लेकर फिर बवाल, किसान की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- यूरिया खाद को लेकर मारपीट के लगातार मामले, सरकारी समितियों पर भीड़ और नेपाल तस्करी पर पुलिस की सख्ती जारी ।जिले में यूरिया खाद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नौतनवा क्षेत्र में हालिया मारपीट के बाद अब बृजमनगंज थाना क्षेत्र में किसान की चप्पल से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में यूरिया खाद वितरण को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों नौतनवा थाना क्षेत्र के सिरसिया में खाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले थे। मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक किसान को चप्पल से पीटा जा रहा था। घटना 10 अगस्त को लेहडा बाजार टोला मुरादपुर निवासी किसान ब्रम्हदेव चौरसिया के साथ हुई। किसान यूरिया खाद की मांग करने चौधरी खाद भंडार, मामी चौराहा पहुंचे थे, जहां दुकान संचालक पंकज चौधरी ने कथित रूप से उनके साथ दुर्व्यवहार किया और चप्पल से पिटाई की। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और थाना बृजमनगंज में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज चौधरी पुत्र स्वर्गीय उदय सिंह निवासी जगदेवपुर और जैस मोहम्मद पुत्र हुब्बल निवासी जीतपुर फुलमनहा शामिल हैं। इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 245/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस और 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस बीच, सरकारी समितियों पर लगातार खाद लेने वालों की भीड़ देखी जा रही है, वहीं पुलिस और SSB नेपाल में खाद तस्करी रोकने के लिए गश्त और बरामदगी अभियान जारी रखे हुए हैं। गिरफ्तारी अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल आलोक कुमार की टीम सक्रिय रही।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप